सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत पात्र पेंशनरों का प्रत्येक वर्ष के माह अपै्रल में लाभार्थियों का शत-प्रतिशत स्थलीयध्भौतिक सत्यापन किये जाने के निर्देष दिए है। उन्होने कहा कि प्रदेश में पेंशनरों की डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र की व्यवस्था का प्राविधान किया गया है। इसी प्रकार जनपद में वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनरों को डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराये जाने है।
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्हांेने सभी उप जिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायतध्नगर पालिका को निर्देश दिए है कि अपने अधीनस्थ अधिकारीध्कर्मचारी में माध्यम से वृघ्द्धावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनरों के डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र वेबसाइट पर आॅनलाईन कराने हेतु व्यापक जानकारी उपलब्ध कराई जाए। ताकि शासन की मंशानुसार वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे प्रत्येक पेंशनर को डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र प्राप्त कर अभिलेखों से मिलान कर मृतक पेंशनरों को पंेशन डाटा से पृथक किया जा सके।
वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनरों को डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराएंः जिलाधिकारी