सहारनपुर। विश्व वृद्ध दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी
अखिलेश सिंह ने स्वास्थ्य शिविर का रीबन काटकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि वृद्धों की सेवा करना हमारा
नैतिक धर्म है। इसलिए समय-समय पर इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर लगाकर
वृद्धों की सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी बुजुर्गों को वॉकर
एवं वॉकिंग स्टीक भी वितरित की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एस.सोढी ने बताया कि शिविर में बुजुर्गों
के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया। शिविर में ब्लड
शुगर, बी.पी. आदि की जांच की गयी। शिविर मे कोविड-19 के बचाव हेतु
सम्पूर्ण जानकारी दी गयी।
शिविर में मुख्य रूप से नोडल अधिकारी डा.ए.के.त्रिपाठी, डा.अनिल वोहरा,
डीएम ओ श्रीमती शिवांका गौड, राजेश, अंजू, डा.एस.एस.लाल, डा.स्वामि,
अंशिका, सूयप्रताप चेतन, हरविन्द्र, विभू, कविता, बुशरा, राखी, सल्तनत,
कविता, मुदस्सर, लोहित आदि मौजूद रहे।
विश्व वृद्ध दिवस पर डीएम ने स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया वृद्धों को वॉकर व वॉकिंग स्टिक वितरित की