सहारनपुर: बाबरी विध्वंस के फैसले का लोगों को 28 वर्षों से इंतजार था। आखिर इस मामले में सीबीआई कोर्ट ने बुधवार को अपना फैसला सुना दिया जिसमें सभी 32 आरोपियों को साक्ष्यों के अभाव में दोषमुक्त कर दिया है। कोर्ट के आए इस फैसले को लेकर भाजपाइयों में खुशी की लहर है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीबीआई कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है।
बुधवार को आए कोर्ट के फैसले को लेकर महानगर अध्यक्ष राकेश जैन के नेतृत्व में भाजपाई नुमाइश कैंप चौक पर इकट्ठा हुए और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को अदालत द्वारा दोषमुक्त करार दिए जाने पर बधाई दी।
महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि आज सच्चाई की जीत हुई है। वह सीबीआई की स्पेशल कोर्ट का धन्यवाद करते हैं जिसने सभी आरोपियों को दोषी न मानते हुए बरी कर दिया है। राकेश जैन ने कहा अदालत ने स्पष्ट रूप से अपने फैसले में कहा है कि ढांचा गिराए जाने की कोई पूर्व नियोजित योजना नहीं थी। उन्होंने विपक्षी दलों विशेषकर कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि उसे अदालत के निर्णय से सीख लेनी चाहिए जो पिछले 28 वर्षों से झूठ और भ्रम फैलाकर भाजपा को बदनाम करने का काम करती रही है। उन्होंने कहा विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस को अपनी नीति में सुधार करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर महामंत्री किशोर शर्मा, मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग, अमन सर्मा, चुघ, दीपक रहेजा, राजकुमार कालरा, कमल चुघ, जतिन सचदेवा, राहुल झांब, हितेश शर्मा, सुमित अरोड़ा, संचित अरोड़ा, काफी तादाद में भाजपाई मौजूद रहे।
दूसरे समाचारों के लिए लिंक दबाएं।
विपक्षी दल कोर्ट के फैसले से सीख लेकर भाजपा को बदनाम करने की नीति छोड़ें: राकेश जैन: सीबीआई कोर्ट के फैसले पर भाजपाइयों में खुशी की लहर