सहारनपुर। भारतीय विकलांग समाज कल्याण सोसायटी ने मांगों को लेकर धरना
स्थल पर दिया तथा जिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन भी प्रेषित किया।
धरने को सम्बोधित करते हुए राशदा खान ने कहा कि उनका एक मकान आली की
चुंगी से लोहारों वाली मस्जिद पर जाने वाले रास्ते पर है, जो उसके
पूर्वजों की मिलकियत है और उसे व उसके भाई को विरासत में मिली है।
उन्होंने बताया कि वह एक दिव्यांग महिला है, पीडिता ेके साथ नगर निगम व
सैक्टर 68 के पार्षद द्वारा उक्त नजूल की भूमि को दर्शाकर 21 अक्टूबर
2020 को बगैर किसी आदेश के दीवानी न्यायालय में वाद के विचाराधीन रहते
हुए ध्वस्त करा दिया जिसमें उसका 10 तोले सोने के जेवर, गैस सिलेण्ण्डर
उठाकर ले गये। उसे नगर निगम द्वारा 10 लाख रूपये का नुकसान पहुंचाया गया
है।
पीडिता ने जिलाधिकारी ने मांग की कि वह उसे न्याय दिलाये। धरने पर
इंतजार, शाहिद हसन, महताब, नाजिम आदि मौजूद रहे।
विकलांगों ने मांगों को लेकर धरना स्थल पर धरना दिया