विभाग व आयकरदाता एक दूसरे के पूरक हैं: सहायक आयकर आयुक्त जिला व्यापार मण्डल का शिष्टमंडल नवान्गतुक सहायक आयकर आयुक्त से मिला


सहारनपुर 27 अक्टूबर। उ0प्र0 उद्योग व्यापार मण्डल के शिष्टमंडल द्वारा
आयकर विभाग के नवान्गतुक सहायक आयकर आयुक्त अजय आनन्द से उनके कार्यालय
भेंट कर विभाग से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की और व्यापार
मण्डल की तरफ से अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ व एक पुस्तक भेंट कर उनका
स्वागत किया।
इस अवसर पर सहायक आयकर आयुक्त ने कहा कि व्यापार मण्डल आयकर विभाग तथा
व्यापारी व उद्यमियों व आयकर दाताओं के बीच एक पुल का काम करता है, जिससे
एक दूसरे की समस्याओं और जानकारी मिलने में महत्वपूर्ण सकारात्मक भूमिका
व्यापार मण्डल द्वारा विभाग के साथ वर्षों से निभायी जा रही है।
श्री आनन्द ने कहा कि विभाग व आयकरदाता एक दूसरे के पूरक हैं तथा
प्रत्येक आयकरदाता विभाग के लिए महत्वपूर्ण है और राष्ट्र निर्माण में
उन्होंने आयकर विभाग के दायरे में आने वाले सभी करदाताओं से ईमानदारी से
अधिक से अधिक आयकर जमा कराने की अपील के साथ यह भी आश्वस्त किया कि उनके
विभाग के किसी भी अधिकारी व कर्मचारी से किसी भी आयकर दाता को किसी
कठिनाई का सामना नहीं करना पडे़गा और विभाग से सम्बन्धित किसी भी समस्या
के निवारण के लिए वे प्रतिदिन उपलब्ध रहेंगे। व्यापारी प्रतिनिधियों ने
बैंकांे द्वारा टीडीएस के समायोजन में आ रही कठिनाईयो व विलम्ब के बारे
में भी सहायक आयकर आयुक्त का ध्यान आकर्षित किया। साथ ही समय-समय पर
व्यापारी प्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों की नियमित बैठकें करने की भी
अपील की।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री संजय भसीन, वरिष्ठ
उपाध्यक्ष मेजर एस.के.सूरी, राजीव अग्रवाल तथा आयकर अधिकारी शेर सिंह
राणा व कमल सिंह उपस्थित रहे।


Popular posts
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image