आतंक का पर्याय, बावरिया गैंग का सरगना और 2 लाख का इनामी अमित बावरिया एसटीएफ और मथुरा पुलिस के साथ संयुक्त मुठभेड़ में मार गिराया गया। अमित बावरिया उर्फ़ जैथरा का वेस्ट यूपी के साथ ही हरियाणा में भी बड़ा आतंक था। आज एसटीफ की नोएडा यूनिट की थाना नौझील मथुरा पुलिस के साथ हाइवे पर लूट-डकैती और दुष्कर्म करने वाले आपराधिक घुमंतू जनजातियों के सक्रिय गैंग से नौझील क्षेत्र में मुठभेड़ हुई। जिसमें एक बदमाश गम्भीर रूप से घायल हुआ। जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृत बदमाश की पहचान अनिल उर्फ़ अमित उर्फ़ जूथरा पुत्र रमेश निवासी बनपोई थाना मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद के रूप में हुई।
वेस्ट यूपी का कुख्यात व दो लाख का इनामी अमित बावरिया एसटीएफ के साथ मथुरा में मुठभेड़ में मारा गया