सहारनपुर: बेहट रोड पर स्थित कुष्ठ आश्रम में उस समय लोग ताली बजाने पर मजबूर हो गये,जब नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिह द्वारा सामुदायिक शौचालय का फीता काटकर उदघाटन किया गया।इस उदघाटन के मोके पर यहां वार्ड-46 की पार्षद कु,ज्योति अग्रवाल भी मोजूद थी,जिनके कड़े परिश्रम से इस कुष्ठ आश्रम को यह सौगात मिली।क्योंकि उक्त भाजपा पार्षद कु,ज्योति अग्रवाल काफी समय से कुष्ठ आश्रम को यह सौगात देने के लिये नगर निगम से यह बजट पास करवाने में लगी थी।उनकी मेहनत रंग लाई ओर कुष्ठ आश्रम में रह रहे,कुष्ठ रोगियों का भी यह सपना पूरा हो गया।हम आपको बता दे,कि नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिह द्वारा इस सामुदायिक शौचालय का उदघाटन अभी हाल ही में फीता काटकर किया गया।इस मोके पर उन्होंने अपने विचार भी रखे।इतना ही नही यहां आये अधिकांश लोगों द्वारा वार्ड-46 की भाजपा पार्षद कु,ज्योति अग्रवाल द्वारा अपने वार्ड मे किये जा रहे विकास कार्यों की भी जमकर प्रशंसा की।इस मोके पर पार्षद प्रतिनिधि नवीन गुप्ता,के अलावा अनेक भाजपा नेता मोजूद रहे।यही नही भाजपा पार्षद की अगुवाई में कुष्ठ आश्रम वासियो को मास्क,सेनेटाइजर,एवम ग्लोबल हेंड वाँश भी वितरित किये गये।आखिर में पार्षद कु,ज्योति ने कहा,कि एक कुष्ठ आश्रम ही नही,बल्कि उनके वार्ड मे इसी तरह विकास कार्य होते रहे,यही उसकी पहली प्राथमिकता है,ओर हमेशा रहेगी।
वार्ड-46 की पार्षद कु,ज्योति अग्रवाल के कडे परिश्रम के बाद कुष्ठ आश्रम को मिली सामुदायिक शौचालय की सोगात
• SKS NEWS भारत की बात