नागल: उमाही में ग्राम प्रधान की अनदेखी के चलते एक वर्ष से टूटी हुई नालियां आज तक नहीं बन सकी हैं, जिसके चलते नालियों का गंदा पानी सड़कों पर आ गया है, पानी में पनप रहे मच्छरों के कारण गांव में बीमारियां फैलने का अंदेशा बना है।
ग्रामीण राव खालिद, यासीन, परवेज, इंतजार प्रधान, उस्मान, जुबेर, मुबारिक, सुभाष, सलेकचंद, पलटू आदि का कहना है कि बीते करीब एक साल से गांव की नालियां टूटी पड़ी हैं, कई बार प्रधान से कहने के बावजूद आज तक ठीक नहीं कराई गई, गांव में फैल रहे गंदे पानी के कारण बीमारियां फैलने का अंदेशा बना है। ग्राम प्रधान मुन्तयाज का कहना है कि टूटी नालियां जल्द ही ठीक करा दी जाएंगी।
उमाही में एक साल से टूटी पड़ी है नालियां