देहरादून: सहारनपुर के टॉप टेन बदमाशों में शामिल एक शातिर को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके के खिलाफ 25 मुकदमे दर्ज हैं। उसके पास तमंचा, कारतूस और खुखरी बरामद हुए हैं।
पुलिस के अनुसार अन्य जनपदों से आने वाले संदिग्धों लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार रात को सहारनपुर की तरफ से आ रही बिना नंबर की सेंट्रो कार को पुलिस टीम ने आशारोड़ी चेक पोस्ट पर रोक लिया।
कार में दो लोग बैठे थे। वाहन के कागजात मांगे गए तो वह दिखा नहीं सके। पूछताछ की गई तो एक ने अपना नाम बिलाल व दूसरे ने अब्दुल वहीद बताया। दोनों की तलाशी ली गई तो बिलाल के पास एक तमंचा व दो कारतूस और अब्दुल वहीद के पास से खुखरी बरामद हुई।
पुलिस ने बताया कि बिलाल के खिलाफ सहारनपुर, यूपी में लूट, गैंगस्टर सहित अन्य गंभीर धाराओं में 25 मुकदमे दर्ज हैं। बिलाल पुत्र जमशेद और अब्दुल वहीद पुत्र शहीद निवासी निवासी टोडरपुर को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।