सहारनपुर। नगर निगम के अतिक्रमण रोधी दस्ते ने सोमवार को मेला गुघाल गेट
से मंडी समिति रोड कारगिल गेट तक जबरदस्त अतिक्रमणरोधी अभियान चलाते
दर्जनों खोखे और सड़कों को घेर किया गया अतिक्रमण हटाया। नुमायश कैंप
गोपाल नगर में भी सोमवार को एक बार फिर अतिक्रमण हटाया गया।
मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह के निर्देश पर नगर निगम
का अतिक्रमणरोधी दस्ता जेसीबी के साथ अतिक्रमण प्रभारी दानिश नकवी के
नेतृत्व में मेला गुघाल गेट पर पहुंचा तो अतिक्रमणकारियों में खलबली मच
गयी। अतिक्रमणरोधी दस्ते ने मेला गेट से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरु कर
मंडी समिति रोड स्थित कारगिल गेट तक जबरदस्त अभियान चलाते हुए अनेक खोखे
हटाये तथा सड़क घेर कर डाली गयी लकड़ी आदि भी हटवायी। मंसूर वैंकट हाल के
सामने निगम की जमीन पर फैला अतिक्रमण हटवाया। यहां निगम की खाली पड़ी जमीन
पर काफी लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया था। निगम अधिकारियों ने अतिक्रमण
करने वालो को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने दोबारा अतिक्रमण किया तो उनके
खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
इसके अलावा नुमाईश कैंप में सोमवार को एक बार फिर अतिक्रमणरोधी अभियान
चलाते हुए अवैध रुप से बनाये गए मकानों को तोड़ा गया। इस कार्रवाई के
दौरान प्रवर्तन दल के हेमराज, पवन, नवाबुद्दीन सैफी, जगपाल व धीरज आदि
मौजूद रहे।