सहारनपुर: अनूप अहलूवालिया पुत्र हरिओम प्रकाश अहलूवालिया निवासी कोर्ट रोड निरंकारी डेरी के सामने थाना सदर बाजार, सहारनपुर, जो किसी कार्य से जा रहे थे, कि उनका मोबाइल फोन (सैमसंग कंपनी का), रेलवे रोड स्थित चौकी के सामने गिर गया तथा कुछ समय पश्चात चौकी कैम्प पर तैनात आरक्षी 1324 विनोद कुमार द्वारा उक्त मोबाइल को उठाकर देखा तो मोबाइल स्वीच ऑफ था। तभी उक्त आरक्षी द्वारा मोबाइल को चार्जिंग पर लगाया गया और मोबाइल मालिक के बारे में जानकारी कर उक्त मोबाइल को उसके मालिक अनूप अहलूवालिया को सुपुर्द किया गया। मोबाइल पाकर मोबाइल मालिक काफी खुश हुये और चौकी इंचार्ज समेत समस्त पुलिस कर्मियों की भूरी-भूरी प्रंशसा की गई।
थाना सदर बाजार चौकी कैम्प पर तैनात सिपाही विनोद कुमार ने रोड पर गिरे मोबाइल फोन को उसके मालिक से संपर्क कर किया सुपुर्द, मोबाइल मालिक ने चौकी इंचार्ज समेत चौकी पर तैनात समस्त पुलिस कर्मियों की ईमानदारी के लिए की गई भूरी-भूरी प्रशंसा
• SKS NEWS भारत की बात