सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ एस चनप्पा के निद्रेशन में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध चलाये जार हे धरपकड़ अभियान के अतंर्गत थाना मंडी पुलिस द्वारा चौकी नियत निगम चौकी इंचार्ज सुनील कुमार ने संदीप पुत्र ओम प्रकाश कौलागढ़ निवासी थाना कुतुब शेर को 115 ग्राम नाजायज चरस के साथ किया गिरफ्तार
थाना मंडी पुलिस ने 115 ग्राम चरस सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार......