सहारनपुर: थाना मण्डी पुलिस ने दो कामयाबी हासिल करते हुए एक को दो देशी तमन्चे एवम दूसरे अभियुक्त को नाजायज चाकू सहित किया गिरफ्तार।थना मण्डी पुलिस द्वारा दोराने चेकिंग भंगी कालोनी कब्रिस्तान पुलिया के पास ओपी खाताखेडी थाना मंडी जनपद सहारनपुर अभियुक्त प्रवेज पुत्र जमील निवासी नाजिम कालोनी खाताखेडी थाना मण्डी स0पुर को नाजायजतमंचा 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया है जो कि थाना मंडी से सक्रिय अपराधी है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना मण्डी पर मु0अ0सं0 441/20 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया जिसका अपराधिक इतिहास निम्न है 1. मु0अ0सं0 240/19 धारा 25 आर्मस एक्ट थाना मंडी स0पुर मु0अ0सं0 797/19 धारा 379/411 भादवि थानमंडी स0पुर मु0अ0सं0 44/20 धारा 379/411/482/420 भादवि थाना मंडी स0पुर मु0अ0सं0 46/20 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना मंडी स0पुर मु0अ0सं0 49/20 धारा 41भादवि41/102 सीआरपीसी थाना मंडी स0पुर।इसके अलावा मण्डी पुलिस ने ही एक चैकिंग के दोरान मण्डी परिसर पानी की टंकी के पास से फेसल पुञ रफी निवासी पटेल नगर देहरादून को एक नाजायज चाकू सहित पकडा।पुलिस ने दोनों अभियुक्तों का चालान कर जेल भेज दिया है।पुलिस का यह पकड़ा-धकडी अभियान जारी है।
थाना मण्डी पुलिस द्वारा चाकू एवम तमन्चे सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार