थाना मण्डी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान गोरे गरीबा कब्रिस्तान चाय के खाके के पास थाना मण्डी स0पुर अभियुक्त 1. शाकिब उर्फ काला पुडा पुत्र आसिफ निवासी टोपिया सराय मसाला चक्की के पास थाना मण्डी स0पुर 2. अफजल पुत्र रिजवान लुहार निवासी ग्राम परागपुर थाना चिलकाना हाल निवासी वर्धमान कालोनी मौहम्मदी मस्जिद के पास को0देहात जिला स0पुर को नाजायज चरस व चोरी का मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना मण्डी पर कायमी मु0अ0सं0 421/20 धारा 8/20 NDPS Act बनाम शाकिब व मु0अ0सं0 422/20 धारा 8/20 NDPS Act बनाम अजमल व कायमी मु0अ0सं0 423/20 धारा 414 भादवि बनाम शाकिब पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
थाना मण्डी पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त को नाजायज चरस व चोरी की मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार