सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर सहारनपुर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण में थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा मु0अ0 स0 394/2020 धारा 147/304/323/504 भादवि मे वांछित अभियुक्तो को दिनांक 18.10.2020 को अभियुक्ता 1. श्रीमति रहीसा पत्नी अनीस 2.हुमा उर्फ खुसनुमा पत्नी सोनू नि0गण मौहल्ला दानिश गार्डन थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर को कल्पना तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त 1. मोबीन पुत्र अनीस नि0 मौहल्ला दानिश गार्डन थाना कु0शेर स0पुर 2. जाबिर उर्फ जबीर उर्फ साहिल पुत्र सलीम नि0 गोल्डन पैलेस वाली गली थाना को0देहात स0पुर 3.बदर उर्फ ब्रोदर पुत्र सकील नि0 मौहल्ला हमीद हसन थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर को न्यू एरा स्कुल के पास रजवाहे की पुलिया से कुल 05 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा 05 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा