सहारनपुर। ज़िलें भर में शासन के निर्देश पर मिशन शक्ति का आयोजन व्यापक
स्तर पर किया जा रहा है, मिशन शक्ति के क्रम में ज़िले भर में थाना स्घ्तर
पर महिला हेल्प डेस्क की स्थापना करने का क्रम शुरू किया गया है, महिलाओं
एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे विशेष
अभियान ’मिशन शक्ति’ के तहत गागलहेड़ी थाने में स्थापित किए गए महिला
हेल्प डेस्क में आगंतुक का उदघाटन सत्य श्री कृष्ण इंटर कॉलेज की
प्रिंसिपल श्रीमती सत्यवती यादव ने किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि सूबे
के मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान से महिलाओं और बालिकाओं को
काफी फायदा होगा और वे बेखौफ होकर अपने स्कूल कॉलेज और ऑफिस जा सकेगी,
उन्होंने छात्राओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे कभी भी खुद को असुरक्षित
या उत्पीड़ित महसूस करे तो तुरंत अपने आस पास थाने या प्रदेश सरकार के
हेल्पलाइन नम्बर 1090, 1076, 112 पर कॉल करे। ’इस दौरान थाना गागलहेड़ी
प्रभारी भानुप्रताप सिंह’ ने कहा कि पुलिस महिलाओं और बालिकाओं के सम्मान
व सुरक्षा के लिए हर समय तैयार है, थाना प्रभारी भानुप्रताप ने महिला
हेल्पलाइन नंबर-1090, 1076, 112 के बारे में बताते हुए कहा कि महिलाओं की
सुरक्षा करना हमारा पहला दायित्व है, महिला हर परिवार की शक्ति है,
उन्होंने कहा कि महिलाएं निर्भीक होकर अपने काम करें उन्हें किसी से
भयभीत होने की जरूरत नहीं है, यदि महिलाओं के साथ कोई छेड़छाड़ करता है तो
उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। जिस पर तत्काल पुलिस कठोर से कठोर
कार्रवाई करेगी।
थाना गागलहेड़ी में महिला हेल्प डेस्क में आगंतुक का उद्घाटन महिलाओं की सुरक्षा करना हमारा पहला दायित्व: भानुप्रताप..
• SKS NEWS भारत की बात