थाना चिलकाना पुलिस एवं क्राइम ब्रांच टीम की मोटरसाइकिल सवार बदमाशों से मुठभेड़ जवाबी फायरिंग में 1 बदमाश घायल /1 फरार, मौके से एक मोटर बाईक 1 अवैध तमंचा /कारतूस बरामद


सहारनपुर: आज रात थाना चिलकाना पुलिस व बदमाशो के बीच चली जबरदस्त मुठभेड़ में साहसिक पुलिस के जवानों ने,पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर रहे बदमाशो पर जेसे ही जवाबी फायरिंग की तो पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया,जबकि  घायल बदमाश के अलावा इसका दूसरा साथी पुलिस की आंखो मे धूल झोंक कर फरार हो गया,जिसकी तलाश में पुलिस की कांबिग जारी थी। पुलिस का कहना है,कि इन कुख्यात बदमाशो की काफी समय से तलाश थी,जो आज पुलिस टीम के हत्थे चढ गये।पकड़े गये बदमाश के कब्जे से पुलिस को एक बिना नम्बर वाली बाईक,एक देशी तमन्चा,तीन जिन्दा तथा दो खोंखा कारतूस भी मिले।पुलिस का कहना हे,कि पकड़ा गया शातिर बदमाश टाँप-10 अपराधी है,जिस पर कई संगीन मुकद्दमे भी चल रहे है।फिलहाल समाचार लिखे जाने तक घायल बदमाश हस्पताल में एडमिट है। आपको बता दे,कि आज राञि
समय करीब 07:30 बजे थाना चिलकाना पुलिस एवं क्राइम ब्रांच सहारनपुर की चेकिंग के दौरान दुमझेड़ा रोड कच्चे पक्के रास्ते पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश दानिश उर्फ दाना पुत्र अय्यूब निवासी मोहल्ला मजरहसन कस्बा चिलकाना पैर में गोली लगने से घायल/गिरफ्तार हुआ है जिसका  एक अन्य साथी मौके से फरार होने में सफल रहा जिसकी तलाश हेतु कांबिंग की जा रही है घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल सहारनपुर में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त जनपद का टॉप टेन शातिर अपराधी है जिस पर जनपद में थाना चिलकाना पर लगभग एक दर्जन मुकदमा पंजीकृत हैं। जिसके संबंध में थाना चिलकाना पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का 
दानिश उर्फ दाना पुत्र अय्यूब निवासी मोहल्ला मजरहसन कस्बा चिलकाना सहारनपुर।के पास से पुलिस को
1- एक बिना नंबर प्लेट लगी सप्लेंडर मोटरसाइकिल।
2- एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 03 जिंदा व 02 खोखा कारतूस।पुलिस का यह भी कहना  हे,कि दानिश उर्फ दाना पर पंजीकृत 1- मुकदमा अपराध संख्या 419/ 2020 धारा 3/25 आर्म्सएक्ट 2- मुकदमा अपराध संख्या 420/ 2020 धारा 188 भादवि
3- मुकदमा अपराध संख्या 36/2018 धारा 379, 411भादवि 4- मुकदमा अपराध संख्या 406/2018 धारा 380, 411भादवि 5- मुकदमा अपराध संख्या 328/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट 6- मुकदमा अपराध संख्या 567/2019 धारा 380 411 भादवि 7- मुकदमा अपराध संख्या 568/ 2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट8- मुकदमा अपराध संख्या 305/2020 धारा 379, 411 भादवि 9- मुकदमा अपराध संख्या 101/ 2019  3 यूपी गुंडा एक्ट10- मुकदमा अपराध संख्या 444/2020 धारा 307 भादवि, यह सभी मामले उक्त कुख्यात बदमाश के विरुद्ध कोर्ट में विचाराधीन है।
रिपोर्ट: कमल कश्यप सुधीर गुम्बर संजीव खुराना


Popular posts
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image