आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेबर कॉलोनी पर पार्षद रमन चौधरी द्वारा फीता काटकर स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया
जिसमें परिवार नियोजन परामर्श, आयुष्मान कार्ड, आंगनवाड़ी योजनाओं, का लाभ जनमानस को दिया गया
स्वास्थ्य मेले के अवसर पर मुख्य रूप से डॉ प्रतिभा रमन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, अलंकिता(फार्मासिस्ट), विमल (स्टाफ नर्स), विपिन कश्यप ( वार्ड बॉय), पूनम वाला एएनएम, रीना देवी एएनएम, प्रिया गोयल, रश्मि, पूजा चौहान, शैली, राधा, पूजा, नंदनी, नीलम, ज्ञान प्रभा, विपिन सैनी, आदि उपस्थित रहे