सुनियोजित योजना से किया जा रहा है दलित-मुस्लिमों का यू.पी. में उत्पीड़न: सांसद संजय सिंह


सहारनपुर। राज्य सभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश के संगठनात्मक प्रभारी संजय
सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में
सुनियोजित योजना के तहत दलितों व मुस्लिमों के साथ-साथ किसानों का
उत्पीडन किया जा रहा है। भाजपा के नेताओं की मानसिकता पूरी तरह छूआछूत को
बढावा देने वाली तथा दलित विरोधी रही है, इसलिए अयोध्या में भगवान राम के
मंदिर शिलान्यास समारोह से देश के सर्वोच्च संविधानिक पद पर निर्वाचित
वर्तमान राष्ट्रपति को दूर रखा गया।
सांसद संजय सिंह आज यहां अग्रवाल धर्मशाला में पत्रकारों से वार्ता कर
रहे थे। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद सांसद संजय सिंह ने
कहा कि उत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री येागी आदित्यनाथ का असली चेहरा उत्तर
प्रदेश के हाथरस की बिटिया के साथ बलात्कार तथा उसकी हत्या के बाद सामने
आ गया है। आप सांसद ने कहा कि तथ्यों को छिपाने के लिए रितिरिवाजों को
ताक पर रखकर बिटिया का रात्रि में अंतिम संस्कार जिलाधिकारी द्वारा कराया
गया। सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि देश में पहली
हाथरस के अन्दर बलात्कार के आरोपियों के समर्थन में रैली की जा रही है और
प्रदेश सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि
चित्रकूट में गैंगरेप दलित पीडिता बेटी ने रिपोर्ट दर्ज न होने की वजह से
आत्महत्या कर ली तथा प्रतापगढ़ में 6 माह तक इंसाफ न मिलने से एक बेटी ने
आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में दलित एवं उनकी बहू
बेटियां सुरक्ष्ज्ञित नहीं है। आप सांसद ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर
प्रदेश में बढते भ्रष्टाचार, बिगडती कानून व्यवस्था तथा महिला व किसान
उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठा रही है। यही वजह है कि पिछले चार महीनों में
मेरे खिलाफ भाजपा सरकार ने 14 मुकदमे दर्ज कराये। उन्होंने कहा कि लेकिन
इसके बाद भी मैं तथा आम आदमी पार्टी योगी सरकार की बन्दर घुडकियों से
डरने वाले नहीं है। आप नेता संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा
सरकार कोविड-19 के सुरक्षा उपकरणों की खरीदारी में महाघोटाला किया है।
उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में बेरोजगारों को पांच साल की संविदा पर
नौकरी देने की नई व्यवस्था शिक्षित युवाओं की पीठ में छूरा घोपने के समान
है।



इससे पूर्व सांसद संजय सिंह ने अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित सम्मेलन को
सम्बोधित किया तथा आप पदाधिकारियों को राजनीति का पाठ पढाया। सम्मेलन को
आप के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य योगेश दहितया, मनीष सिंह, महेन्द्र
त्यागी, नवाब सोनी समेत कई वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया।


Popular posts
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image