सहारनपुर। पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही
हैं। लखनऊ से आई ई0डी0 टीम ने आज पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के मिर्जापुर
स्थित आवास पर पहुंचकर छापेमारी की। जानकारी में आया है कि ई0डी0 टीम
द्वारा अपने साथ कई बैग भी लाये गये हैं जिनकी मंशा कुछ और ही नजर आती
है।
जानकारी के अनुसार हाजी इकबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें
फंसाने की ई.डी अधिकारियों द्वारा पूरी साजिश रची जा रही है, जिस तरीके
से उनके आवास पर पहुंचकर टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरे तोड़े गये। मामले को
कुछ अलग मोड़ देने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसा लगता है कि सरकार उन्हें
फंसाने का मन बना चुकी है और एक योजना के तहत उन पर इस प्रकार की
कार्यवाही करायी जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि जबकि मामला कोर्ट
में विचाराधीन है, उसके बावजूद भी ई0डी0 टीम की छापेमारी सिर्फ और सिर्फ
उन्हें फंसाने की मंशा रखती है।
उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में टीम को वापिस बुलाने की मांग करते
हुए उन्हें किसी भी झूठे मामले में न फंसाये जाने की गुहार लगायी है।
उन्होंने ई0डी0 को वापस बुलाने की मांग सरकार से की है।
स्टे के बावजूद भी पूर्व एमएलसी इकबाल के घर पर ईडी का छापेमारी