स्टे के बावजूद भी पूर्व एमएलसी इकबाल के घर पर ईडी का छापेमारी


सहारनपुर। पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही
हैं। लखनऊ से आई ई0डी0 टीम ने आज पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के मिर्जापुर
स्थित आवास पर पहुंचकर छापेमारी की। जानकारी में आया है कि ई0डी0 टीम
द्वारा अपने साथ कई बैग भी लाये गये हैं जिनकी मंशा कुछ और ही नजर आती
है।
जानकारी के अनुसार हाजी इकबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें
फंसाने की ई.डी अधिकारियों द्वारा पूरी साजिश रची जा रही है, जिस तरीके
से उनके आवास पर पहुंचकर टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरे तोड़े गये। मामले को
कुछ अलग मोड़ देने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसा लगता है कि सरकार उन्हें
फंसाने का मन बना चुकी है और एक योजना के तहत उन पर इस प्रकार की
कार्यवाही करायी जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि जबकि मामला कोर्ट
में विचाराधीन है, उसके बावजूद भी ई0डी0 टीम की छापेमारी सिर्फ और सिर्फ
उन्हें फंसाने की मंशा रखती है।
उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में टीम को वापिस बुलाने की मांग करते
हुए उन्हें किसी भी झूठे मामले में न फंसाये जाने की गुहार लगायी है।
उन्होंने ई0डी0 को वापस बुलाने की मांग सरकार से की है।


Popular posts
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image