एक के बाद एक अपराधियों पर भारी पड़े थाना मण्डी प्रभारी बी,एस,रावत
सहारनपुर: थाना मण्डी प्रभारी द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे पकडा-धकडी अभियान में पुलिस अब तक कई अपराधियों को जेल की हवा खिला चुकि है।क्षेञ में स्मैक तस्करो,सट्टेबाजों,वाहन चोरो एवम शराब माफियाओ को कही से कही तक भी बख्शा नही जा रहा है।थाना मण्डी पुलिस की इतनी बड़ी कार्रवाई से क्षेञ में रह रहे अपराधियों में भारी खलबली मची हुई है।
हम आपको बता दे,कि थाना मण्डी का कार्यभार सम्भालते ही बी,एस,रावत ने सबसे पहले क्षेञ में रह रहे हिस्ट्री शिटरो की फाइले खंगालनी शुरू कर दी,उसके बाद इन पर जबरदस्त कार्रवाई।थाना मण्डी प्रभारी के निर्देश पर इनकी पुलिस टीम ने अभी हाल ही में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए यहां चिलकाना बस स्टेण्ड तीन वाहन चोरो को उस समय गिरफ्तार किया था,जब यह तीनों यहां बस स्टेण्ड के पास खड़े होकर वाहन चोरी की की किसी बड़ी घटना के फिराक में थे।पुलिस द्वारा पकड़े गये इन वाहन चोरो से एक चोरी की मोटर साइकिल भी बरामद की थी।इसके बाद थाना मण्डी प्रभारी की ताबडतोड छापेमारी जारी रही ओर कई कुख्यात अपराधियों को जेल भी भेजा।ओर आज भी थाना मण्डी प्रभारी एवम उनकी पुलिस टीम ने कई बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम देते हुए कई कुख्यात अपराधियों को जेल भेजा।मण्डी प्रभारी बी,एस,रावत ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए शराब मफिया आशीष सैनी पुञ स्व,रमेश चन्द निवासी मातागढ को पांवधोई नदी की पुलिया से अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया,इतना ही नही मण्डी पुलिस ने ही मुंगागढ स्थित माया तेल वाली के पास से राशिद पुञ अरशद निवासी खानआलमपुरा थाना जनकपुरी एक देशी तमन्चे सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।पुलिस का कहना हे,कि यदी राशिद को गिरफ्तार किया नही जाता तो यह क्षेञ मे किसी बड़ी घटना को अंजाम दे देता।थाना मण्डी पुलिस ने ही एक चैकिंग के दोरान ओझडिया पीर गेट के सामने से कुख्यात अपराधी मंसूर पुञ हाजी मसूद पठान निवासी धोबीवाला को अवैध शराब सहित पकड़ा।इसके अलावा मण्डी प्रभारी ने एक ओर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए भोला वाल्मीकि पुञ मदन लाल निवासी श्यामपुरी,सोनू कश्यप पुञ रांझा एवम मोनू कश्यप पुञ रांझा को आपस झगड़ा फसात करने के जुर्म मे गिरफ्तार किया है।मण्डी पुलिस ने ही शाहनवाज पुञ महफूज अंसारी निवासी हलवाई आन मस्जिद के पास कमेला कालोनी को एक झगड़े के आरोप मे गिरफ्तार किया है।मण्डी पुलिस ने डा,वाहिद को अपने ही क्लेनिक मे सट्टेबाजी करते हुए 7860 ₹ सहित किया गिरफ्तार।मण्डी प्रभारी की बड़ी कार्रवाई से क्षेञ मे रह रहे अपराधियों में भारी खलबली के समाचार है।