श्री वी विनय कुमार के केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति में कार्यमुक्त होने के फलस्वरुप उसके सम्मान में पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर श्री अनिल के0 रतूडी, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड, श्री अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड, श्री पी वी के प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक, सीबीसीआडी, श्री अभिनव कुमार, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, श्री अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, फायर, श्री वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक पीएम, श्री संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, कुम्भ, श्री ए0पी0 अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री पुष्पक ज्योति, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।


विदाई समारोह में सभी वक्ताओं द्वारा श्री वी विनय कुमार के अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासनध्अभिसूचनाध्सुरक्षा एवं डायरेक्टर विजिलेंस के पद पर कार्यरत रहते हुए पुलिस विभाग के सुदृढीकरण एवं पुलिस विभाग के कर्मचारियों के कल्याण हेतु उनके द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की गई व अपेक्षा की गई कि भविष्य में भी उत्तराखण्ड पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ व मार्ग दर्शन मिलता रहेगा। अंत में श्री वी विनय कुमार द्वारा पुलिस मुख्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारीगणों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग एवं कर्मठता के फलस्वरूप ही वे अपना सम्पूर्ण योगदान प्रदान करने में सफल हो सके।


श्री अनिल के0 रतूडी, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा श्री वी विनय कुमार को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। पुलिस मुख्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा श्री वी विनय कुमार जी को भावपूर्ण विदाई दी गयी।


श्री वी विनय कुमार का जीवन परिचय- श्री वी विनय कुमार वर्ष 1990 में भारतीय पुलिस सेवा में चयनित अधिकारी है। श्री वी विनय कुमार आरम्भ में ASP देहरादून, ASP कानपुर सिटी, पुलिस अधीक्षक कानपुर सिटी, पुलिस अधीक्षक, देहात अलीगढ़, पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय, अभिसूचना बरेली, वर्ष 1996 से वर्ष 2017 तक करीब 21 वर्ष तक सहायक निदेशक आईबी से संयुक्त निदेशक आईबी के पद पर भी नियुक्त रहें। इसके उपरान्त दिनांक 06 अक्टूबर 2017 को 3 वर्ष हेतु रिवर्स डैप्यूटेशन पर उत्तराखण्ड आने पर अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एवं सुरक्षा के साथ वर्ष 2019 से अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन एवं डायरेक्टर विजिलेंस के पद पर भी नियुक्त रहे। तीन वर्ष पूर्ण होने पर उनके स्वयं के अनुरोध पर शासन द्वारा उन्हें केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति हेतु कार्यमुक्त किया गया है।


श्री वी विनय कुमार को वर्ष 2006 में विशिष्ट सेवा का पुलिस मेडल तथा वर्ष 2014 में प्रतिष्ठित सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से अलंकृत किया जा चुका है।


Popular posts
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image