सहारनपुर। महानगर जिला महामंत्री शीतल बिशनोई पंचायत चुनाव जिला सह
संयोजक बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने किया उनके निवास स्थान जनता
रोड पुष्पांजलि विहार पर माला पहनाकर मुंह मीठा करा कर किया स्वागत
कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
सहारनपुर आज जनता रोड पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने महानगर महामंत्री शीतल
विशनोई को भारतीय जनता पार्टी द्वारा पंचायत चुनाव का सह संयोजक बनाए
जाने पर फुल माला पहनाकर मुंह मीठा करा कर किया स्वागत।
शीतल बिशनोई महानगर जिला महामंत्री ने बताया पार्टी द्वारा जो मुझे
जिम्मेदारी दी गई है उसका मैं पार्टी नेतृत्व का आभारी हूं आगामी जिला
पंचायत व ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी
पूरे दम खम से उतरेगी जिला पंचायत के 7 वार्ड एवम पुवारका विकास खण्ड व
बलिया खेड़ी विकास खण्ड में देहात विधानसभा के अंतर्गत होने के कारण
महानगर भाजपा इन क्षेत्रों में चुनाव का काम देखेगी इस मौके पर पार्षद
प्रमोद चौधरी नामित पार्षद विराट पुरी लोकेश सैनी वीरेंद्र धीमान सीबी
सिंह श्याम लाल सैनी नीतीश कुमार अजय वर्मा नरेंद्र राणा रजत यादव आदि
भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
शीतल बिश्नोई भाजपा जिला सहसंयोजक मनोनीत