सहारनपुर। पारिवारिक विवाद के चलते मायके रह रही एक युवती पर उसके पति
द्वारा सरेआम तेजाब फेंककर युवती व उसके भाई को जख्मी कर दिया। पुलिस ने
मामले का संज्ञान लेकर दोषी के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार थाना कुतुबशेर क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला आली की
चुंगी निवासी मूसा की 22 वर्षीया पुत्री नुसरत की शादी 17 माह पूर्व
अम्बाला निवासी आशू के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही पारिवारिक
विवाद के चलते युवती अपने परिजनों के साथ सहारनपुर में ही रह रही थी तथा
एक वाद महिला थाने में योजित किया हुआ था। आज दोनों पक्षों की सुनवाई थी।
युवती अपने 25 वर्षीय भाई फिरोज के साथ महिला थाने आयी हुई थी और तारीख
खत्म होने के बाद अपने भाई की बाइक पर बैठकर घर वापिस जा रही थी। आरोप है
कि उसके पति आशू ने गांधी पार्क के पास बाइक पर नुसरत व उसके भाई पर
तेजाब फेंककर घायल कर दिया। युवती व उसका भाई जब तक संभलते तब तक वह फरार
हो चुका था। किसी तरह दोनों भाई बहन थाना कुतुबशेर पहुंचे और मामले की
जानकारी दी। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए दोषी के खिलाफ कार्यवाही
शुरू कर दी है।
सरेआम युवती व उसके भाई तेजाब फेंका, हालत गंभीर