सहारनपुर। समाजवाद चिंतक भारत रतन लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि
पर आज समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित
करते हुए उनकी विचारधारा व आदर्शों अंगीकार किए जाने की वचनबद्धता दोहराई
अंबाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर आज पार्टी कार्यकर्ताओं ने भारत
रतन जयप्रकाश नारायण के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि
अर्पित की पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी ने कहा कि समाजवाद की
विचारधारा को मजबूत कर देश से ऐसा मानता के भेदभाव को समाप्त कर समानता
को स्थापित कराए जाने में अपना अमूल्य योगदान देने वाले लोकनायक जयप्रकाश
नारायण ने असंगठित लोगों को संगठित होने का जो मूल मंत्र दिया था उसी
विचारधारा को समाजवादी अपना कर आगे बढ़ रही है और उनके आदर्शों को अपनाया
हुआ है वरिष्ठ सपा नेता चौधरी अब्दुल गफूर ने कहा कि पार्टी संरक्षक
मुलायम सिंह यादव ने सदैव जयप्रकाश नारायण की विचारधारा को अपनाकर पार्टी
को मजबूती प्रदान की और उन्होंने सदैव दबे कुचले पिछड़े समाज उत्थान का
कार्य किया जिनके बल पर आज समाजवादी पार्टी समाजवाद की विचारधारा को और
अधिक प्रोत्साहित करने में लगी है उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि
जयप्रकाश नारायण जैसे महापुरुषों के आदर्शाे को अपनाकर पार्टी को और अधिक
मजबूत बनाना है उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगा छात्र संघ के पूर्व
अध्यक्ष सपा नेता अर्जुन पंडित ने कहा कि भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश
नारायण सदैव समाज के अति पिछड़े कमजोर वर्गों को उठाने का काम किया और
उन्होंने जीवन भर संघर्ष करते हुए उन्हें उनका अधिकार दिलाया उसी
विचारधारा को समाजवादी पार्टी अपना आकर सदैव समाज के हर वर्ग को
प्रोत्साहित करने का काम कर रही है उन्होंने कहा कि सभी साथी श्री नारायण
के आदर्शाे को अपनाकर समाजवाद की विचारधारा को मजबूत बनाने का कार्य
करें।
श्रद्धांजलि देने वालों में हरपाल वर्मा ,फहाद सलीम, नागेंद्र राणा ,सोनू
त्यागी ,हसीन कुरेशी, महजबी खान, नवाब गुज्जर ,वेदपाल पाटनी ,नदीम कुरैशी
,उमर अली, सचिन भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
सपाईयों ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि मनाई