सपा में ही सभी धर्म व जाति के लोगों का हित है सुरक्षितः चै. रूद्रसैन


सहारनपुर। समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आकाश पंवार ने युवा नेता रणपाल सिंह को अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ का जिला सचिव नियुक्त किया है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चै. रूद्रसैन ने नवनियुक्त जिला सचिव रणपाल सिंह को नियुक्ति पत्र देकर पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। गंगोह विधानसभा क्षेत्र के गांव झाड़वन स्थित अपने फार्म हाऊस पर आयोजित कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष चै.रूद्रसैन ने नवनियुक्त जिला सचिव रणपाल सिंह को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा में ही सभी धर्म व जाति के लोगों का हित सुरक्षित है क्योंकि समाजवादी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो बिना किसी जाति व धर्म का  भेदभाव नहीं करती तथा सेकुलर ताकतों को साथ लेकर देश व प्रदेश के सर्वांगीण विकास की भावना से काम करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार का एकमात्र एजेंडा देश व प्रदेश की जनता को जाति व धर्म के नाम पर बांटना है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद साढ़े तीन साल बीतने के बावजूद कोई भी नई योजना लागू नहीं की बल्कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में लागू की गई। योजनाओं का नाम बदलने का काम किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार की किसान, मजदूर व जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश करें ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई जा सके। इस दौरान जिलाध्यक्ष चैधरी रुद्रसैन प्रतिनिधि प्रतिनिधि प्रवीण बांदूखेड़ी ,अजय वर्मा जिला सचिव , मुस्तफा नवाजपुर, राहुल वाल्मीकि, जनेश्वर सिंह, इंद्रकुमार, लिल्लू सिंह, कवरपाल सिंह अमित कुमार,आदि मौजदू रहे।


Popular posts
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image