सहारनपुर। समाजवादी पार्टी एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष टीकाराम
पवार उर्फ आकाश खटीक ने जिला कार्यकारिणी का गठन करते हुए मनजीत सिंह
मौर्य को जिला महासचिव नियुक्त किया सपा जिलाध्यक्ष चौधरी रूद्रसैन ने
सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए मिशन 2022 की
तैयारी में जुटने के निर्देश दिए
स्थानीय अंबाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में
सपा एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष टीकाराम उर्फ आकाश खटीक ने जिला
कार्यकारिणी का गठन करते हुए विजेंद्र खटीक, गुलशन सागर ,सुनील कुमार
,सचिन कुमार, सुशील नरैय्या ,नवीन कुमार को जिला उपाध्यक्ष मनजीत सिंह
मौर्य को जिला महासचिव,रवि कुमार दिनकर ,आनंद कुमार, प्रदीप तोमर, तनुज
वाल्मीकि, हुकुम सिंह व अमरदीप को जिला सचिव, आदेश कुमार को जिला
कोषाध्यक्ष अनूप कोरी, राजकुमार चौहान, सोनू कोरी को कार्यकारिणी सदस्य
नियुक्त किया जबकि पृथ्वीराज सिह को गंगोह विधानसभा, मेंहर सिंह को
रामपुर मनिहारान विधानसभा, सतीश कुमार वाल्मीकि को देवबंद विधानसभा नीटू
कुमार को बेहट विधानसभा अध्यक्ष, पंकज खटीक नकुड़ का नगर अध्यक्ष व सुरेश
खटीक अम्बहेटा का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया
सपा जिला अध्यक्ष चौधरी रुद्रसैन ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को
नियुक्ति पत्र सौंपकर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने के
निर्देश दिए उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर सपा की नीतियों का
प्रचार प्रसार करें
सपा एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आकाश पंवार ने कहा कि सपा के शासन में दलित समाज
को पूरा मान सम्मान मिला है तथा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू करने का काम किया
है उन्होंने नवनियुक्त क पदाधिकारियों से दलित समाज के उत्पीड़न व शोषण के
खिलाफ संघर्ष करने का भी आह्वान किया
नगर अध्यक्ष मोहम्मद आजम शाह सपा जिला उपाध्यक्ष सुहेल राणा व मजहबी खान
ने कहा कि सपा ही भाजपा का एकमात्र विकल्प है इसलिए कार्यकर्ता अखिलेश
यादव को मुख्यमंत्री बनाने का लक्ष्य लेकर चुनाव की तैयारी में जुट जाएं
इसदौरान सपा जिलाध्यक्ष चौधरी रुद्रसैन प्रतिनिधि चौधरी प्रवीन
बान्दुखेड़ी, राव वजाहत, कुलदीप यादव, राजेश सैनी, हसीन कुरैशी,सपा महिला
सभा की जिलाध्यक्ष महजबीं खान,अर्जुन पंडित,वेदपाल पटनी आदि मौजूद रहे।