सहारनपुर। स्वास्थ्य किट खरीदने में सहारनपुर में भी घोटाला होने की पुष्टि हो गयी है, ज़िले में 2800 की किट 5200 में खरीदी गयी है, इस मामले में तीन आरोपी पाए गए हैं जिनके खिलाफ शासन की कार्रवाई की संस्तुति कर दी गयी है।
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने आज बताया कि उनकी ओर से डीपीआरओ यानि जिला पंचायत राज अधिकारी और विभाग के दो लिपिकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग को रिपोर्ट भेज दी गई है। जिलाधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में इन तीनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की है।