मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने दो अक्तूबर गंाधी जयंती पर एक बार फिर सहारनपुर को इंदौर से भी बेहतर बनाने और स्वच्छता में नंबर वन लाने का संकल्प दोहराते हुए सहारनपुर के लोगों से इस अभियान में सहयोग की अपील की। इससे पूर्व नगर निगम परिसर में मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्रपिता महात्मा गंाधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गए।
इससे पहले मेयर संजीव वालिया ने राष्ट्रपिता गांधी को नमन करते हुए कहा कि गांधी के जीवन सूत्र और आदर्श आज भी न केवल प्रासंगिक हैं बल्कि उनका महत्व पहले से भी अधिक बढ़ गया है।
नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता गांधी हमारी धरोहर हैं। हम उनके आदर्शो, मूल्यों और सिद्धांतों का अनुसरण कर स्वच्छता को यदि अपना संस्कार और परंपरा बना लें तो हम इंदौर से भी बेहतर सहारनपुर बना सकते हैं। लेखाधिकारी राजीव कुशवाह व पार्षद मुकेश गक्खड़ ने कहा कि गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती मनाने का उद्देश्य ये है कि हम उनके विचारों व आचरण से सीख लेकर उसे अपने जीवन में उतारे, गांधी जी कहीं न कहीं हमारे जीवन में मौजूद है। सहारनपुर के स्वच्छता एंबेसडर डाॅ. वीरेन्द्र आज़म ने कहा कि राष्ट्रपिता गांधी हमारी जीवन शैली है और शास्त्री जी हमारे आदर्श। मुख्य लेखा परीक्षक बालेन्दु मिश्रा ने गांधी जी के आजादी में योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। पार्षद भूरा सिंह प्रजापति ने भी संबोधित किया।
इसके अतिरिक्त पार्षद यशपाल पुंडीर, रमेश छाबड़ा, मान सिंह जैन, नरेश रावत, नंदकिशोर, सुनील शर्मा, अंकुर अग्रवाल, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रवीश चैधरी, उप नगरायुक्त दिनेश यादव, अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव, कोषाधिकारी जितेन्द्र दीक्षित, मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर आदि ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री का भावपूर्ण स्मरण किया।
सहारनपुर को इंदौर से बेहतर बनाकर नंबर वन लाने का संकल्प -मेयर व नगरायुक्त ने दो अक्तूबर गांधी जयंती पर स्वच्छता संकल्प दोहराया
• SKS NEWS भारत की बात