रुद्रप्रयाग: संदीप,अनुज रावत,विकास बर्तवाल,राहुल सजवाण द्वारा थाना कोतवाली रुद्रप्रयाग में आकर ssi श्री विजेंद्र सिंह कुमाई को एक पर्स दिया जो की उनको संगम पर मिला। ssi श्री विजेंद्र सिंह कुमाई द्वारा उक्त पर्स को खोलकर देखा तो पर्स में ₹52110 तथा अन्य जरूरी सामान मौजूद था। पर्स किसी यात्री का होना प्रतीत हो रहा था किंतु पर्स में कोई दस्तावेज अथवा फोन नंबर न होने के कारण संबंधित तक पहुंचाने में परेशानी आ रही थी। इसके लिए ssi द्वारा स्थानीय व्यक्तियों से संपर्क करने के साथ-साथ सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए पर्स मालिक को कोतवाली में आकर पर्स की शिनाख्त कर,पर्स को ले जाने की अपील करते हुए स्थानीय व्यक्ति एवं बाहर से आने जाने वाले व्यक्तियों/यात्रियों तक खबर पहुंचाई गई।
इसी क्रम में आज दिनांक 13/10/2020 को दिल्ली निवासी श्रुति गुप्ता उम्र 21 वर्ष पुत्री ओमकार गुप्ता निवासी केशवपुरम, दिल्ली ने अपने परिजनों के साथ थाना कोतवाली रुद्रप्रयाग में आकर बताया कि वह अपने परिवार सदस्यों के साथ दिनांक 10/10/2020 को रुद्रप्रयाग संगम पर आई थी और सेल्फी खींचते वक्त उनका पर्स वहीं संगम पर छूट गया था और वह श्री केदारनाथ अपने परिवार के साथ चली गयी। इसके बाद उनको केदारनाथ में सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला तो उन्हें अपने पर्स के मिलने की आस जगी। जिसमें ₹52110 थे। पर्स को आवश्यक सामान सहित श्रुति गुप्ता एवं उनके परिवारिक सदस्यों के सुपुर्द किया गया। श्रुति गुप्ता एवं उनके पारिवारिक सदस्यों द्वारा रुद्रप्रयाग पुलिस के उक्त कृत्य की भूरी भूरी प्रशंसा की गई और पुलिस और स्थानीय व्यक्तियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।
रुद्रप्रयाग पुलिस ने ईमानदारी का परिचय देते हुए खोया हुआ पर्स महिला को वापस किया