रुद्रप्रयाग पुलिस ने ईमानदारी का परिचय देते हुए खोया हुआ पर्स महिला को वापस किया


रुद्रप्रयाग: संदीप,अनुज रावत,विकास बर्तवाल,राहुल सजवाण द्वारा थाना कोतवाली रुद्रप्रयाग में आकर ssi श्री विजेंद्र सिंह कुमाई को एक पर्स दिया जो की उनको संगम पर मिला। ssi श्री विजेंद्र सिंह कुमाई द्वारा उक्त पर्स को खोलकर देखा तो पर्स में ₹52110 तथा अन्य जरूरी सामान मौजूद था। पर्स किसी यात्री का होना प्रतीत हो रहा था किंतु पर्स में कोई दस्तावेज अथवा फोन नंबर न होने के कारण संबंधित तक पहुंचाने में परेशानी आ रही थी। इसके लिए ssi द्वारा स्थानीय व्यक्तियों से संपर्क करने के साथ-साथ सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए पर्स मालिक को कोतवाली में आकर पर्स की शिनाख्त कर,पर्स को ले जाने की अपील करते हुए स्थानीय व्यक्ति एवं बाहर से आने जाने वाले व्यक्तियों/यात्रियों तक खबर पहुंचाई गई। 
इसी क्रम में आज दिनांक 13/10/2020 को दिल्ली निवासी श्रुति गुप्ता उम्र 21 वर्ष पुत्री ओमकार गुप्ता निवासी केशवपुरम, दिल्ली ने अपने परिजनों के साथ थाना कोतवाली रुद्रप्रयाग में आकर बताया कि वह अपने परिवार सदस्यों के साथ दिनांक 10/10/2020 को रुद्रप्रयाग संगम पर आई थी और सेल्फी खींचते वक्त उनका पर्स वहीं संगम पर छूट गया था और वह श्री केदारनाथ अपने परिवार के साथ चली गयी। इसके बाद उनको केदारनाथ में सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला तो उन्हें अपने पर्स के मिलने की आस जगी। जिसमें ₹52110 थे।  पर्स को आवश्यक सामान सहित श्रुति गुप्ता एवं उनके परिवारिक सदस्यों के सुपुर्द किया गया।  श्रुति गुप्ता एवं उनके पारिवारिक सदस्यों द्वारा रुद्रप्रयाग पुलिस के उक्त कृत्य की भूरी भूरी प्रशंसा की गई और पुलिस और स्थानीय व्यक्तियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। 


Popular posts
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image