रेलवे पेंशनर्स समाज की बैठक सम्पन्नन: आर सी शर्मा


सहारनपुर। रेलवे पेंशनर्स समाज सहारनपुर की मासिक मिलन बैठक आज रेलवे
सीनियर इंस्टीट्यूट में कोरोना सुरक्षा उपायों के साथ आयोजित की गई।
बैठक में चार्टड एकाउंटेंट हिमांशु गुगनानी ने आयकर रिटर्न सम्बन्धी
जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संकटकाल के कारण सरकार ने इस वर्ष आयकर
रिटर्न जमा करने की अवधि बढ़ाकर 30 नवम्बर 2020 तक कर दी हैं। 2019-2020
की आयकर रिटर्न के लिए जिनकी आय 5 लाख से कम है वे पूर्णतय आयकर मुक्त
है। रूपये 5 लाख से अधिक आय होने पर घ् 2.5 से रू 5 लाख तक 5 पांच लाख से
रूपये 10 लाख तक 20ः एवं  10 लाख से अधिक आय पर 30 प्रतिशत आयकर देय होता
है।आयकर गणना के समय रू 50000 मानक कटौती, रूपये 50000 तक ब्याज छूट तथा
150000 निवेश पर छूट मिलती हैं।जिनकी आय,देय आयकर सीमा से कम भी है उनको
भी अपनी आयकर रिटर्न अवश्य जमा करानी चाहिए जिससे उनका धन अभिलेख में रहे
तथा बैंक से ऋण लेने या ऋण लेने वाले को गारंटी देने के काम आ सके। 80
वर्ष से अधिक आयु वालो के लिए 5 लाख तक आय पूर्णरूप से आयकर मुक्त है।
2019 2020 की आयकर रिटर्न के साथ पिछले एक वित्त वर्ष की रिटर्न और जमा
कराई जा सकती हैं।
संस्थापक आर सी शर्मा ने कहा कि सभी पेंशनर्स अपना जीवन प्रमाण पत्र जिस
बैंक से पेंशन लेते हैं उस में अवश्य जमा करा दे जिस से उनकी पेंशन बंद
ना हों।सरकारी निर्देशो के अनुसार पेंशनर्स इस वर्ष नवम्बर एवं दिसम्बर
माह में, 80 वर्ष से अधिक आयु वाले अक्टूबर,नवम्बर एवं दिसम्बर माह में
अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करा सकते हैं। जीवन प्रमाण पत्र ऑन लाइन एवं
बैंक की डोर स्टेप सर्विस के माध्यम से भी जमा कराये जा सकते हैं।
अध्यक्षता आर के धींगड़ा, संचालन महामंत्री मूल चंद रांगड़ा ने किया।
अन्य विशिष्ट वक्ता एवं उपस्थितिगण-एन एस चौहान,हरीश कुमार,देवेंद्र
कुमार,वेदप्रकाश, बलदेवराज,केएलशर्मा,राम प्रकाश,अशोक शर्मा,दिनेश
शर्मा,एम एस भारद्वाज,पी के अग्रवाल,कुसुम,भावना,मनोहर
जैन,राहफूलहसन,वीरेंद्र सक्सेना,अशोक अरोड़ा,जयमलसिंग,वी के त्यागी,अमरनाथ
त्यागी,नरेश चंद,स्वतंत्र कुमार ,पुरषोत्तम लाल जे एन शर्मा आदि।


Popular posts
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image