सहारनपुर: आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयन्ती है,यही नही आज ही के दिन पूर्व प्रधानमंञी भारत रत्न लाल बहादुर शास्ञी जी को भी याद किया जाता है। आज गांधी जयन्ती सहारनपुर मे बड़े ही धूमधाम से मनाई गयी। यही नही आज रिजर्व पुलिस लाइन में भी गांधी जयन्ती एवम लाल बहादुर शास्ञी जयन्ती भी धूमधाम से मनाई गयी।इस मोके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.एस.चन्नपा द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को तरह-तरह के उपहारो से नवाजा गया।इस मोके पर कप्तान साहब के अलावा अनेक पुलिस अधिकारियों की मोजूदगी रही।
आपको बता दे,कि आज गांधी जयन्ती पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 एस0 चन्नप्पा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुये ध्वजारोहण कर समस्त स्टाफ को कर्तव्य निष्ठा एवं धूम्रपान निषेध की शपथ दिलाई गई तथा सभी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विचारो को पुनः आत्मसात करने व किसी भी प्रकार का नशा न करने हेतु बताया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उपहार वितरित किये गये।आपको यह भी बता दे,कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.एस.चन्नपा के अलावा यहां मोजूद लगभग सभी पुलिस अधिकारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवम पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को याद कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादूर शास्ञी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया,बाद मे एस,एस,पी,द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उपहारो से नवाजा गया