सहारनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने जुड़े कर्मचारियों ने आज अपनी
विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया।
हकीकत नगर स्थित रामलीला मैदान पर धरने को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष
सुनील कुमार डोभाल ने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन बहाल करे। पुरानी पेंशन
बहाल न कर कर्मचारियों के भविष्य के साथ धोखा किया जा रहा है जिसे किसी
भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने मांग की कि सरकार
द्वारा महंगाई पर रोकथाम के बजाय महंगाई भत्ते सहित अन्य भत्ते, सुविधाओं
को रोकना, संविदा आउटसोर्सिंग, संविदा कर्मचारियों को नियमित नियुक्ति
में वरियता, निजीकरण पर रोक, बोनस का भुगतान, दिवंगत कोरोना योद्धाओं के
परिवर को पचास लाख रूपये का भुगतान तत्काल किया जाये। उन्होने कहा कि
सरकार कर्मचारियों के हितों से खिलवाड़ न करें अन्यथा परिणाम ंगंभीर
होंगे।
प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए पी.एन.डंगवाल ने कहा कि 50 वर्ष की
सेवा पूर्ण कर चुके कर्मियों की स्क्रीनिंग के माध्यम से जबरन
सेवानिवृत्ति को बंद किया जाये, उपार्जित अवकाश के संचय की 300 दिन की
सीलिंग समाप्त की जाये तथा सेवानिवृत्ति पर 300 दिन के अवकाश नगदीकरण को
बढावा 600 दिन किया जाये, इसके अतिरिक्त पूर्व में लागू नगदीकरण व्यवस्था
को बहाल किया जाये।
धरना देने वालों में श्रीमती सुनयना आलम, प्रदीप कुमार त्यागी,
जी.एस.भण्डारी, शमीम अहमद, बिजन सिंह, पी.एन.डंगवाल, बी.लाल, मणिकपाल,
सौरभ गौतम, विपिन कुमार, प्रवीण कुमार, राजेश कुमार, अनूप चौधरी, सुभाष
शर्मा, भूपेन्द्र सिंह, वीरेश्वर, अनिरूद्ध नायर, बृजेश, मनोज कौशिक,
ऋषिपाल, आशा मैसी, सूरज सिंह, अमरीश आर्य, बृजभूषण लाल शामिल रहे।
राज्य कर्मचारियों ने मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया