सहारनपुर। दो परिवारो ने मरणोपरान्त रोशनी आई बैंक को नेत्रदान कर दो
लोगो के जीवन में उजाला किया।
रोशनी आई बैंक के मैनेजर सूरज जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि हकीकत
नगर निवासी मनीष कुमार अपने पिता सतपाल व पैरामाउन्ट निवासी कुलविन्द्र
ने अपने पिता सुरेन्द्र सिंह के मरणोपरान्त नेत्रदान करना चाहते हैं। जिस
पर रोशनी आई बैंक की चीफ मेडिकल डायरेक्टर डा.प्राची अग्रवाल के साथ मौके
पर पहुुंची और आंखों का कोर्निया निकालकर माधव नेत्र बैंक करनाल को भेज
दिया। जिससे दो लोगों के जीवन में उजाला हो गया।
पुत्रों के किये पिता के नेत्रदान: रोशनी आई बैंक की चीफ मेडिकल डायरेक्टर डा.प्राची अग्रवाल