पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग पहुंचकर पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, उत्तराखंड द्वारा ली गई परिचयात्मक समीक्षा बैठक।


श्रीअभिनवकुमार, पुलिस महा निरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र दिनांक 10 अक्टूबर 2020 से 13 अक्टूबर 2020 तक जनपद रुद्रप्रयाग में स्थित श्री केदारनाथ धाम एवं जनपद चमोली में स्थित बद्रीनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने हेतु गढ़वाल परिक्षेत्र के इन दो जनपदों के भ्रमण पर हैं।


वे आज दिनांक 10 अक्टूबर 2020 की सांयकाल पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग पहुंचे, सलामी गार्द का अभिवादन स्वीकार करने के उपरांत उनके द्वारा पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग में नियुक्त अधिकारी-कार्मिकों का परिचय प्राप्त किया गया। 
तदोपरान्त पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र के समक्ष पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के संबंध में संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण दिखाया गया। 


तदोपरान्त पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा उपस्थित पुलिस उपाधीक्षकों, थाना प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में निर्देशित किया गया कि महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाए।
वर्तमान परिदृश्य में साइबर अपराधों में दिन-प्रतिदिन वृद्धि हो रही है, इस हेतु प्रशिक्षित कार्मिकों का पूल तैयार करते हुए समस्त थाना चौकियों में नियुक्त किया जाए।


पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा उपस्थित प्रभारियों को कोरोना वायरस से स्वयं का बचाव किए जाने तथा अधीनस्थ कार्मिकों को भी इस हेतु प्रेरित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन किए जाने, मास्क धारण किये जाने तथा नियमित रूप से हाथ धोने की प्रक्रिया को अपनी दैनिक आदतों में शुमार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।


जनपद पुलिस से संबंधित जितने भी पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित होकर वर्तमान समय में आइसोलेशन में हैं, उनसे तथा उनके परिजनों से नियमित रूप से समन्वय स्थापित कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाए।


कोरोना काल में पुलिस द्वारा समय-समय पर मानवीय कार्य किए गए हैं, जिससे पुलिस की छवि आम जनमानस में बेहतर हुई है, इसी प्रकार से अच्छे कार्य करते हुए आम जनता में पुलिस की छवि को बनाए रखा जाए।


इस अवसर पर जनपद रुद्रप्रयाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 04 कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।


सम्मानित हुए कार्मिकों का विवरण
1 श्री बिजेंद्र सिंह कुमाईं, उपनिरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग।
2 श्री नरेंद्र सिंह, प्रभारी आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग।
3 श्री धीरज देवराड़ी, वाचक, शाखा, पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग।
4 श्री सुशील थपलियाल,
कोतवाली सोनप्रयाग।


बैठक के उपरांत उनके द्वारा गुप्तकाशी के लिए प्रस्थान किया गया है, जहां पर आज रात्रि विश्राम करने के उपरांत उनके द्वारा कल श्री केदारनाथ धाम पहुंचकर वहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा।


पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग में आयोजित हुए इस कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री नवनीत सिंह, पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री गणेश लाल, पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी श्री दीपक सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग श्री कुंवर सिंह बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग श्री होशियार सिंह पंखोली, थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि श्री रविंद्र कुमार, थानाध्यक्ष गुप्तकाशी श्री राजेंद्र रौतेला,‌ थानाध्यक्ष उखीमठ श्री जहांगीर अली, प्रभारी आशुलिपिक श्री नरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।



Popular posts
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image