प्रेस लिखे वाहनों की जांच के लिए सघन अभियान चलेगा: जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न...


सहारनपुर:- जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रेस लिखे वाहनों की सघनता से जांच की जाए। उन्होंने सहायक निदेशक सूचना को भी निर्देश दिए कि सभी समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों का विवरण मांगा कर अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाएं जिससे कोई सूचना देने में असमंजस की स्थिति उत्पन्न न होने पाए। उन्होंने कहा कि संवादाताओं के वेतन आहरण का विवरण भी सूचना कार्यालय में रखा जाए। श्री अखिलेश सिंह आज यहां कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों के कल्यार्णााि बनी जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता अत्यंत ही धैर्य का कार्य है। समाज को पत्रकारों से बहुत अपेक्षाएं है, उन्हें उन पर खरा उतरना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की जो भी समस्याएं है उनको सूचना विभाग के माध्यम से प्रस्तुत करें। जिससे प्रभावी कार्रवाही कर समस्याओं का निदान किया जायेंगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस. चनेप्पा ने कहा कि पत्रकारों को संयम से काम लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पुलिस व पत्रकार आपसी समन्वय से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की पुलिस विभाग से जो भी समस्याएं है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध निस्तारण किया जायेंगा।
बैठक में जिला स्तरीय स्थायी समिति के सदस्य एवं स्वतंत्र पत्रकार वीरेन्द्र आजम ने जनपद में अवैध रूप से प्रेस लिखे वाहनों तथा फर्जी पत्रकारों के विरूद्ध कठोर कार्रवाही की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने ऐसे पत्रकारों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जो लोग यूट्यूब, व्हाटसएप ग्रुप बनाकर बिना भारत के समाचार पत्रों के पंजीयन कार्यालय के ऐसे ग्रुप चला रहे है उनको चिन्हित की दलके विरूद्ध कार्रवाही की जायेंगी। सदस्यों ने मांग की कि बिना पंजीकरण के चैनलों के माध्यम से खबरों का प्रचार-प्रसार गलत तरीके से कर रहे उनके खिलाफ भी कार्रवाही की जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि जो लोग वास्तविक पत्रकार है उनकी सूची सभी थानों में उपलब्ध करा दी जाये। साथ ही यदि कोई पत्रकार भी नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाही करते हुए उसके संबंधित समाचार पत्र अथवा चैनल को भी सूचना पे्रषित किया जाये।



बैठक में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन संघ के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने जनपद में प्रेस कल्ब की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने आवास-विकास से सम्पर्क कर भूमि उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में यथाशीध्र प्रभावी कार्रवाही किये जाने का आश्वासन दिया। स्थाई समिति के सदस्यों ने न्यूज 18 के पत्रकार पर हुए हमले के बाद पुलिस कार्रवाही पर पुलिस व प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। सदस्यों ने जनपद में पत्रकारों का उत्पीडन नही हो रहा है जिस पर जिला स्तरीय स्थायी समिति की ओर से जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 एस0चेनप्पा, सहायक निदेशक सूचना अवधेश कुमार, जिला स्तरीय स्थायी समिति के सदस्य मोबीन राणा, विरेन्द्र आजम आलोक तनेजा तथा शौकीन आदि उपस्थित थे।


Popular posts
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image