सहारनपुर। ऑल इंडिया बीएसएनएल डॉट पेंशनर्स एसोसिएशन के हेडक्वार्टर
दिल्ली के आह्वान पर ज़िला मुख्यालय मिशन कंपाउंड पर आज बीएसएनएल के
सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने एकमत में पेंशन दिलाई जाने की मांग की।
(एआईबीडीपीए) के अध्यक्ष केहर सिंह वर्मा व ज़िला सचिव वदूद अहमद सिद्दीकी
ने सभी कर्मचारियों को एकमत से पेंशन दिए जाने की सरकार से मांग की। इस
अवसर पर रमेश सिंह,अजब सिंह,जमशेद अली,सी.बी. सिंह,धर्मवीर
सिंह,एस.के.मौर्य, सुनील कुमार, रईस अहमद, सुरेंद्र सचदेवा आदि एसोसिएशन
के पदाधिकारियों एव सदस्यों ने अपनी मांगों के सम्बंध में विचार व्यक्त
किये।
पेंशन दिलाने की मांग की
• SKS NEWS भारत की बात