पीएम स्वनिधि योजना, गरीब तबके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का प्रयास -जनमंच में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और वेंडरों ने सुना प्रधानमंत्री का वर्चुअल संवाद -62 वेंडरों को सांकेतिक रुप से ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र सौंपे गए


सहारनपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वेंडरों के साथ किये गए
वर्चुअल संवाद का सीधा प्रसारण नगर निगम द्वारा वेंडरों, जनप्रतिनिधियों,
पार्षदों और शहर के गणमान्य लोगों को जनमंच में दिखाया गया। इस अवसर पर
जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री की पीएम स्वनिधि योजना को समाज के एक
तबके के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का सफल प्रयास बताया। इस अवसर पर पीएम
स्वनिधि योजना के तहत जिन वेंडरों के ऋण स्वीकृत हुए हैं उन्हें
प्रमाणपत्र भी वितरित किये गए।
जनमंच सभागार में नगर निगम ने प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद की बड़े
पर्दे पर सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था जनमंच में करने के अलावा शहर
के चार अन्य स्थानों कलक्ट्रेट तिराहा, गांधी पार्क परिसर, घंटाघर व
हॉस्पिटल चौराहे पर की गयी थी। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, मेयर संजीव
वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र सैनी,
महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, पूर्व विधायक राजीव गंुबर के अतिरिक्त पार्षद
ज्योति अग्रवाल, रेखा रोहिला, मानसिंह जैन, मनोज जैन, प्रदीप उपाध्याय,
सुनील शर्मा, कार्तिक चौहान, यशपाल पुंडीर, मुकेश गक्खड़, भूरा सिंह
प्रजापति, रमन चौधरी, किशोर शर्मा, आशुतोष सहगल व पार्षद प्रतिनिधि सईद
सिद्दकी व  अरुण गांगियान के अलावा बैंक अधिकारी, निगम व डूडा सहित
विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा शहर के गणमान्य लोगों ने जनमंच पहुंचकर
प्रधानमंत्री के वेंडरों के साथ वर्चुअल संवाद प्रसारण को देखा और सुना।
प्रधानमंत्री तीन शहरों लखनऊ, वाराणसी और आगरा के तीन वेंडरों से वर्चुअल
संवाद करते हुए उनके व्यवसाय, परिवार, लॉक डाउन के दौरान आयी कठिनाईयों,
पीएम स्वनिधि योजना में प्राप्त ऋण से मिले लाभ आदि के बारे में जानकारी
ली। डूडा के सहयोग से आयोजित उक्त कार्यक्रम में सिलाई, कपडे़ व जूते का
काम, जूस की रेहड़ी, फल की रेहड़ी, टिफिन सर्विस, फास्ट फूड, गारमेंट्स,
भोजनालय, मोबाइल बैटरी आदि का कार्य करने वाले 62 वेंडरों को प्रतीक रुप
में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र सौंपे
गए।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों व वेंडरों का स्वागत करते हुए
कहा कि पीएम स्वनिधि योजना में सभी वेंडरों को ऋण दिलाने के लिए नगर निगम
व डूडा दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने वेंडरों से आह्वान किया कि जिन्होंने
अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करायाा है वे अपना रजिस्ट्रेशन करा लें ताकि
उन्हें आसानी से ऋण मिल सके। उन्होंने कहा कि महानगर में वेंडरों के लिए
वेंडर जोन बनाये जा रहे है, इनमें उन्हीं वेंडरों को स्थान आवंटित किया
जायेगा, जिनका निगम में रजिस्ट्र होगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र सैनी ने कहा कि सबसे निचले तबके के सामाजिक
जीवन को ऊंचा उठाने के लिए मोदी सरकार बिना किसी भेदभाव के सामाजिक
कल्याण की योजनाएं बनाकर उनका लाभ लोगों तक पहुंचा रही है। पूर्व विधायक
राजीव गुंबर ने गरीब ही गरीब का दर्द जान सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने
लॉक डाउन के दौरान गरीबों के सामने जो समस्याएं आयीं उसका दर्द महसूस
किया और उसके निदान के लिए लगातार सभी वर्गाे को पैकेज तथा पीएम स्वनिधि
ऋण योजना की शुरुआत की। भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि वेंडर
ईमानदारी से सरकार की योजनाओं से जुड़कर उनका लाभ उठाएं। महापौर संजीव
वालिया ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना उन वेंडरों के लिए वरदान साबित होगी
जिनका रोजगार लॉक डाउन के कारण चौपट हो गया था। उन्होंने डिजिटल लेन देन
पर जोर देते हुए कहा कि इससे काफी लाभ वेंडरों को मिलेगा।
इससे पूर्व निगम के मीडिया प्रभारी डॉ.वीरेन्द्र आज़म ने निगम में
रजिस्ट्रेशन और ऋण लेने की प्रक्रिया विस्तार से समझाते हुए बताया कि 26
अक्तूबर 2020 तक सहारनपुर जनद वेंडरों को ऋण देने वालों में 14 वें स्थान
पर और उत्तर प्रदेश में नगर निगम सहारनपुर आठवें स्थान पर है। निगम
क्षेत्र में 12,762 वेंडर चिन्हित कर लिए गए है, 12,625 का सर्वे हो चुका
है, 9,613 ऑन लाईन आवेदन कर चुके हैं,जिनमें से 6713 का ऋण स्वीकृत और
5241 को ऋण दिया जा चुका है। जबकि पूरे जिले में 13,583 वेंडरों द्वारा
ऑनलाईन आवेदन किया गया, इनमें दस हजार से अधिक वेंडरों के ऋण स्वीकृत
किये गए और 7742 को ऋण दिया जा चुका है।
लीडबैंक प्रबंधक राजेश चौधरी ने कहा कि डिजिटल लेनदेन से उनका धन
सुरक्षित भी रहेगा और उन्हें कैशबैक आदि का लाभ भी मिलेगा। उन्होंने कहा
कि किश्त जमा करने में कोताही न बरते और अपना ओटीपी किसी से शेयर न करें।
उक्त कार्यक्रम में उक्त के अलावा सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम,
उपनगरायुक्त दिनेश यादव, महाप्रबंधक जलकल मनोज आर्य, नगर स्वास्थय
अधिकारी डॉ. ए के त्रिपाठी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रवीश चौधरी,
अधिशासी अभियंता आलोक श्रीवास्तव, लेखाधिकारी राजीव कुशवाह, संपत्ति
अधिकारी विनय शर्मा, सहायक स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुणाल जैन, आई टी आफिसर
मोहित व प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी आदि भी मौजूद रहे। संचालन
डा. वीरेन्द्र आज़म ने किया।


Popular posts
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image