सहारनपुर। पश्चिम बंगाल में सिख युवक की सरेआम पगड़ी उतारने वालों के
खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर आज भाजपाईयों ने जिला प्रशासन के माध्यम
से देश के महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर दोषियों के खिलाफ
कार्यवाही की मांग की गयी।
भाजपाईयों ने बताया कि अभी हाल ही में पश्चिम बंगाल के हावड़ा शहर में एक
सिख सिक्योरिटी आफीसर बलविंदर सिंह जिसको रैली के दौरान पगड़ी उतारने व
बालों से घसीटने का मामला वहां की पुलिस के द्वारा किया गया है। भाजपा
नेताओं ने बताया कि पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि बंगाल में सिख
विरोधी हरकतें बढ़ती जा रही है जिसमें पगड़ी उतारने का मामला सबसे गंभीर
है, क्योंकि एक सिख के लिए उसकी आन बान शान उसकी पगड़ी ही है।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सिख समाज हमेशा से ही समाज और देश हित के
कार्यकर्ता आया है आजादी से लेकर आज तक चाहे वो सीमाओं पर युद्ध हो या
देश के अंदर कोई आपातकालीन स्थिति खाने से लेकर दवाई तक हर चीज में हमेशा
पहल कर आगे आकर लोगों की सेवा करने का काम किया है इन सब के बावजूद भी
अगर सिख समाज के साथ ऐसी घटनाएं होंगी और वह भी पश्चिम बंगाल के पुलिस
प्रशासन के द्वारा जोकि बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। हमारा आपसे
विनम्र निवेदन है कि इस घटना के लिए पश्चिम बंगाल सरकार के दोषी पुुलिस
कर्मियों के खिलाफ कडी से कड़ी कार्यवाही की जाये और उनको इस कृत्य के लिए
बर्खास्त किया जाये ताकि सिख समाज को न्याय मिल सके।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन,
पूर्व विधायक राजीव गुम्बर, भाजपा महामंत्री शीतल विश्नोई, गुरभेज सिंह
पेजी उपाध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश भाजपा, उपाध्यक्ष महेश दिनकर, परम
बत्रा, गोविंदर सिंह, विक्की लूथरा, प्रवीन चोपड़ा, विजय दत्ता, कमल चुग,
सहज, मुख्य रहे।
पश्चिम बंगाल में सिख युवक की पगड़ी उतारने से सिखों में रोष राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंप, बर्खास्तगी की मांग की