झाँसी जनपद के मऊरानीपुर में खण्ड विकाश अधिकारी कार्यलय के बाहर ब्लॉक में तैनात रोजगार सेवकों द्वारा पेरोल प्रक्रिया का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया गया।जहाँ उन्होंने नारेबाजी करते हुए खण्ड विकाश अधिकारी को ज्ञापन दिया । जिसमें उन्होंने बताया कि जो 22विन्दुयो के तहत रजिस्टर एवम फाइल तैयार करने को कहा गया है उसके लिए धनराशि उपलब्ध कराई जाए।पंचायत में रोजगार सेवको से अधिकतर अन्य कार्य दवाव बनाकर कराए जाते है। जिसका पारिश्रमिक सालो तक नही मिलता है।निरीक्षण के नाम पर रोजगार सेवकों के उत्पीड़न किया जाता है।अधिकारी रोजगार सेवकों से असभ्य भाषा का उपयोग न करे। जैसे कई मांगो से सम्बंधित ज्ञापन खण्ड विकाश अधिकारी को सौपा।
इस संबंध में खण्ड विकाश अधिकारी ने बताया कि पैरोल प्रक्रिया सचिवों पर लागू की गई है। ना कि रोजगार सेवकों पर । साथ ही जो रोजगार सेवकों की समस्या है उसको तत्काल निस्तारित किया जाएगा।
पैरोल प्रक्रिया के विरोध में उतरे रोजगार सेवक। सोपा ज्ञापन
• SKS NEWS भारत की बात