सहारनपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर नगर कोतवाली प्रभारी आरके सिंह के नेतृत्व में नुमाइश कैंप चौकी प्रभारी लोकेंद्र राणा ,एसआई धर्मेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ माधव नगर पुलिया पर वाहन चेकिंग कर रहे थे कि तभी बेहट रोड की ओर से एक बाइक पर सवार दो युवक आ रहे थे जो पुलिस चेकिंग को देखकर बाइक लेकर भागने का प्रयास करने लगे लेकिन वही पुलिस ने सतर्कता के साथ दोनों युवकों को दबोच लिया और थाने ले आए जिनसे गंभीरता पूर्वक पूछताछ की गई पूछताछ में उन्होंने एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल चोरी करना कबूला वही तलाशी के दौरान उनके पास से एक एक छुरी भी बरामद की गई पूछताछ में उन्होंने अपना नाम (1)- सोहेल पुत्र सिराजुद्दीन निवासी पीर वाली गली (थाना मंडी) तथा (2)- दिलदार पुत्र माशूक निवासी नूर बस्ती (थाना नगर कोतवाली) को चोरी की बाइक आदि के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर सफलता प्राप्त करते हुए जेल भेजा !!
नुमाइश कैंप चौकी प्रभारी ने दो वाहन चोर पकड़े। 👉चोरों का चालान कर जेल भेजें।