निजी स्कूल संचालकों ने सरकार को 2 नवम्बर से स्कूल खोलने की चेतावनी दी: डा. अशोक मलिक


सहारनपुर। उ.प्र. मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष
 डा. अशोक मलिक ने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार द्वारा बोर्ड के नाम पर
700 रूपये की उगाही की गयी है, जबकि स्टेशनरी खर्च में सिर्फ 7 रूपये का
भी खर्च नहीं आता है। ऐसी लूटेरी सरकार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त
नहीं किया जायेगा।
श्री मलिक आज यहां नकुड के ग्राम ढोल्ला माजरा स्थित न्यू लाईट पब्लिक
जूनियर हाईस्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आगामी 02 नवम्बर को निजी स्कूल संचालकों की एक शिक्षक
महापंचायत हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर आयोजित की जाएगी जिसमें सरकार से
आर-पार की लडाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि 2 नवम्बर से कक्षा 1 से 8 तक
स्कूलों को स्वयं ही खोला जाएगा क्योंकि सरकार द्वारा किसी भी तरह से
निजी स्कूल संचालकों व स्टॉफ को कोई राहत पैकेज नहीं दिया जा रहा है।
पिछले आठ माह से निजी स्कूल संचालक व स्टॉफ संघर्षरत है और भूखमरी की
कगार पर हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण शिक्षकों की स्थिति
दयनीय होने के बावजूद सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।
सुशील रोहिला व पदम खटाना ने कहा कि सरकार हिटलरशाही पर उतारू हो गयी है।
सरकार ने जो फरमान निजी स्कूलों के खिलाफ जारी किया है उसे निजी स्कूल
संचालक बर्दाश्त नहीं करेंगे। सरकार का कहना है कि स्कूलों में यदि कोई
बच्चा कोविड-19 से संक्रमित पाया जाता है तो जिला प्रशासन संचालकों के
खिलाफ मुकदमा दर्ज करायेगा। उन्होंने कहा कि यह शिक्षकों के साथ अन्याय
है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
जनक सिंह, ललित धीमा, के.पी.सिंह ने कहा कि सरकार बिजली बिल, स्कूल
टैक्स, वाहन ऋण की किश्तों आदि को माफ करें क्योंकि लॉकडाउन अवधि में
निजी स्कूलों की आर्थिक स्थिति अति दयनीय हो गयी है। बैठक की अध्यक्षता
धर्मेन्द्र मलिक व संचालन ऋषिपाल सैनी ने की।
बैठक में अमजद अली, टिंकू चौहान, दिनेश,पवन भारद्वाज, कटार सिंह, गयूर
आलम, समरीन फातमा आदि मौजूद रहे।


Popular posts
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image