संवाददाता हिमांशु सैनी { साधियान }
सहारनपुर:- ननोता थानाध्यक्ष बिरेशपाल गिरी ने पुलिस बल के साथ कस्बे में पैदल गस्त करके संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की, पैदल गस्त के दौरान कस्बे के रोड पर खड़े आड़े तिरछे वाहनो के वाहन चालकों को कड़ी फटकार लगायी। इस दौरान नानौता पुलिस ने शराब की दुकानों की भी जांच की अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानो पर पहुंचकर रजिस्टर आदि चेक किये, बोतलो की बारीकी से जांच करते हुऐ ठेके पर मौजूद सेल्समेन को सख्त हिदायत दी की ठेके के आस पास किसी को शराब न पीने दें ओर शोसल डिस्टेंसिंग और मुह पर मास्क लगाने का पालन कराये, लापरवाही होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।