मंगलवार सुबह 10 बजे पैतृक गांव चकहरेटी मे होगा अंतिम संस्कार
सहारनपुर। दैनिक जनवाणी के वरिष्ठ पत्रकार व मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कश्यप का तबीयत खराब के चलते तबीतय मे सुधार होने के बाद सोमवार दोपहर 1 बजे उनके आवास पर ही अचानक उल्टी होते ही तबीयत बिगड जाने पर मौजूद परिजनो मे कोहराम मच गया ओर अस्पताल ले जाते समय ही दम तोड दिया।
अचानक हुई इस दुखद घटना से जनपद सहारनपुर की मीडिया एसोसिएशन सहारनपुर ओर जनपद सहारनपुर के पत्रकारो मे शोक की लहर दौड गई। जिसने भी सुना सुनते ही हैरान रह गया।
अपने व्यवहार ओर कुशल नेतृत्व से बहुत कम समय मे जनपद सहारनपुर के साथ ही मीडिया एसोसिएशन (रजिऽ) का गठन कर हर पत्रकार बन्धु के साथ फोन काल पर ही साथ खडे होने वाले पत्रकारो की समस्याओ के लिये सदैव तत्पर ओर सादे व्यक्तितव के धनी होने के साथ ही मेरे प्रिय दोस्त,भाई की तरह सम्बन्धो मे शुमार मेरी ही तरह हर पत्रकार बन्धु ने अपना भाई ओर दोस्त हमेशा के लिये खो दिया है। जिसकी क्षति की पूर्ति कभी नही हो पायेगी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे ओर इस दुख की घडी मे जनपद का ही नही भारत का हर पत्रकार उनके परिवार के साथ खडा है।
नही रहे वरिष्ठ पत्रकार राकेश कश्यप, शोक की लहर