नागल: शनिवार को थाना पुलिस नें कस्बे में मिशन शक्ति के तहत एक जागरूकता रैली निकाली।
थाना प्रभारी केपी सिंह नें कहा कि महिला या बेटी का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वें अपनी शिकायत थाने पर करें जिसे गोपनीय रखा जाएगा।
रैली मेन बाजार, रेलवे रोड, जीटी रोड, ब्लाक चौराहा होते हुए थाने पर जाकर संपन्न हुई। रैली में मुख्य रूप से एसएसआई प्रमोद कुमार, मुकेश तोमर, कैलाश चंद शर्मा, सचिन चौहान, नितिन शर्मा, प्रतीक तोमर, रजनी, साधना व पायल आदि रहे।
नागल में पुलिस नें निकाली जागरूकता रैली
• SKS NEWS भारत की बात