सहारनपुर। भारतीय बौद्ध संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भन्ते संघप्रिय राहुल
ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की करते हुए कहा कि
शेख-उल-हिन्द मौलाना महमूद हसन मेडिकल कालेज नाम बदलकर संत शिरोमणि गुरू
रविदास के नाम पर रखा जाये।
भन्ते संघप्रिय राहुल आज यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता कर
रहे थे। उन्होने कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो भारतीय बौद्ध संघ पूरे
देश में इसको लेकर आंदोलन छेड़ेगी क्योंकि जिस तरह से सपा की सरकार ने
बदले की भावना से मान्यवर काशीराम मेडिकल कालेज के नाम को बदलकर अपनी
राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए शेख-उल-हिन्द मौलाना महमूद हसन मेडिकल
कालेज रख दिया जिसकी वह घोर निंदा करते हैं।
भन्ते राहुल ने कहा कि संत शिरोमणि अपने जीवन काल में मुस्लिम मुगलों
द्वारा अत्यधिक प्रताड़ित होकर उन्होंने सामाजिक समरसता के
माध्यम से पूरे देश में जो कार्य किया है, उसे कार्य को भुलाया नहीं जा
सकता है। संत शिरोमणि गुरू रविदास ने गरीबों के उत्थान के लिए अपना पूरा
जीवन काम किया है, इसलिए वह मांग करते हैं कि ऐसे संत को सम्मान देना
चाहिए। ये किसी धर्म या जाति विशेष की भावना को ठेस पहुंचान का काम नही
है।
उन्होंने कहा कि भरत में हिन्दू नहीं होते तो बौद्धों का वही हाल होता जो
पाकिस्तान में रह रहे बौद्धों का होता, पाकिस्तान व बांग्लादेश में तथागत
बुद्ध का मंदिर तोड़कर कोहराम मचाया जा रहा है, जो कि बहुत ही शर्मनाक है।
उन्होंने मेडिकल कालेज का नाम बदलने की मांग पुरजोर तरीके से प्रदेश के
मुख्यमंत्री से की।
पत्रकार वार्ता में मनोज कुमार, खजानसिंह, धर्मेन्द्र कुमार गौतम, संदीप
कुमार गौतम, ललित कटारिया आदि मौजूद रहे।
मेडिकल कालेज का नाम बदलकर संत शिरोमणि गुरू रविदास रखने की मांग: भारतीय बौद्ध संघ