शाज़ेब खान के खिलाफ थाना कोतवाली में धारा 147,148,149,307,302,353,186,143,332,333,188,435,336,427 भादवि व 3/4 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधि0 व 7 सीएलए एक्ट बनाम नाजिम आदि पंजीकृत किया गया था। दिनांक 01-10-2020 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शाहजेब खाॅ को तोपखाना रोड से गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशादेही पर आसरा कालौनी डूंगरपुर से लूटपाट की गयी चाॅदी की 01 जोडी पायल तथा 04 हजार रूपये (500ग्8) पुरानी करेंसी, थाना गंज, रामपुर पर पंजीकृत 04 मुकदमांे से सम्बन्धित बरामद हुई।
मौहम्मद आजम खां का करीबी शाहजेब खाॅं सीएए/एनआरसी प्रकरण में गिरफ्तार तथा आसरा कालौनी डूंगरपुर में हुई लूटपाट का माल बरामद-