सहारनपुर: हाथरस में मनीषा के साथ किए गए जघन्य अपराध के दोषियों को कड़ी व तत्काल सजा व पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर गंगोह में आज पूर्व चेयरमैन नौमान की पत्नी शाजिया मसूद के नेतृत्व में महिलाएं सड़कों पर उतर आई और मशाल जुलूस निकालते हुए जमकर रोष जताया।
मशाल जुलूस के दौरान महिलाओं ने पीड़ित परिवार के लिए इंसाफ की माँग की। इस दौरान गंगोह कोतवाली प्रभारी को महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित देकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की माँग की गई।
मशाल जुलूस में गंगोह की मौजूदा चेयरमैन रूशदा बेगम,पूर्व चेयरमैन नोमान मसूद,एडवोकेट हमजा मसूद,शादाब मलिक,कुमार फौजी,सारिका अंसारी,जीशान,रफाकत अहमद आदि मौजूद रहें।