सहारनपुर। विकास खण्ड मुज़फ़्फ़राबाद में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पुष्पेंद्र
सिंह के नेतृत्व में यूपी के हाथरस में दुष्कर्म पीड़ित की मंगलवार को
उपचार के दौरान मौत हो गई। दुष्कर्म पीड़ित युवती की मौत पर दुख जताते हुए
ब्लॉक के समस्त कर्मचारी ने मृतक युवती को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित
की।
पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि हाथरस की बिटिया के साथ दरिंदगी करने वालों के
विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए तथा उनके परिवार को इंसाफ दिलाया जाये।
हैदराबाद कांड की भांति आरोपियों को भी सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए
ताकि ऐसे लोगों में ख़ौफ़ हो जाये और गलत कदम ना उठाया जाये। ब्लॉक
कर्मचारी पीड़िता की मृत्यु पर शोक प्रकट करता है तथा 2 मिनट का मौन
दिवंगत आत्मा की शांति के लिए करता है।
उत्तर प्रदेश राज्य महासंघ के जिला मंत्री दानिश सिद्दिकी ने कहा कि देश
व समाज में हर कोई महिला किसी ना किसी की बहन मां अथवा बेटी होती है।
हाथरस कांड ने प्रदेश ही नहीं समूचे देश को झकझोर दिया है। देश को कलंकित
करने वाली इस घटना से पूरे देश व समाज आहत हुआ है। महासंघ मांग करता है
कि केंद्र व राज्य सरकार ऐसे अपराधियों पर शिकंजा कसने हेतु मामले की
सीबीआई जांच और आरोपितों को फांसी की सज़ा सुनाए बहन मनीषा की तरह कांड ना
हो सरकार कड़ा कानून बनाये। महासंघ उपाध्यक्ष ने कहा कि यह घटना दिल को
झझोड़ने वाली है अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये। इस अवसर पर अश्वनी
कुमार,हाजी इशरत(छज्जू),पूर्व प्रधान,शब्बीर खान,प्रेम सिंह चौहान, रवि
कुमार, राजकुमार, प्रधान मांगेराम सैनी,आदि ने रोष प्रकट किया।
मनीषा को भावभीनी श्रद्धाजंलि दी