सहारनपुर: एसएसपी डॉ0 एस चिन्नपा के आदेशानुसार थानां मंडी प्रभारी बिजेंद्र कुमार रावत ने रात्रि गस्त के दौरान ओझड़िया से पकड़ एक शातिर अपराधी किसी बड़ी अपराधी घटना को अंजाम देने की नियत से घूम रहा, जाबिर पुत्र मुजम्मिल निवासी खानआलमपुरा (थानां जनकपुरी) सहरानपुर को नाज़ाज चाकू सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,
मंडी पुलिस ने अपराधियों पर कसा सिकंजा औझाड़ियों पीर से शातिर अपराधी गिरफ़्तार एक नाज़ाज चाकू बरामद